[ad_1]

हिसार के गांव गंगवा में तालाब की जमीन पर हुए अवैध निर्माण को लेकर बुधवार को प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए जेसीबी से पांच पक्के मकानों को तोड़ दिया। इस कार्रवाई के बाद वीरवार को क्षेत्र के विधायक रणधीर पनिहार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
विधायक रणधीर ने कहा कि इस मामले की पूरी जांच कराई जाएगी और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद दी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि निष्पक्ष जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
ग्रामीणों ने लगाए पक्षपात के आरोप
इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन और सरपंच पर पक्षपात के गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि तालाब की जमीन पर करीब 39 अवैध निर्माण हैं, लेकिन केवल पांच मकानों पर ही कार्रवाई की गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरपंच ने जानबूझकर उन मकानों को निशाना बनाया, क्योंकि उन्होंने पंचायत चुनाव में सरपंच के खिलाफ मतदान किया था।
[ad_2]
VIDEO : हिसार के गांव गंगवा में अवैध निर्माण पर कार्रवाई के बाद पहुंचे विधायक रणधीर पनिहार, जांच का दिया आश्वासन