in

VIDEO : हिसार के एचएयू में 101 महिलाओं को मिला नारी तूं नारायणी सम्मान Latest Haryana News

VIDEO : हिसार के एचएयू में 101 महिलाओं को मिला नारी तूं नारायणी सम्मान  Latest Haryana News

[ad_1]


राज्यसभा सदस्य रेखा शर्मा ने अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ काम करने वाली 101 महिलाओं को सम्मानित किया। शिक्षा, चिकित्सा,समाजसेवा सहित अन्य क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाली इन महिलाओं को सम्मान दिया गया। राज्यसभा सदस्य रेखा शर्मा ने कहा कि मुसीबत आने पर नारी अपने रूप को बदलती हैं और हर परिस्थिति में डटकर खड़ी होती है। महिला सशक्तिकरण केवल अधिकारों तक सीमित नहीं है। आज जरूरत इस बात की है कि महिलाएं अपनी आंतरिक शक्ति को पहचानें और अपने अधिकारों के प्रति सजग हों। यहां की संस्कृति ने हमेशा महिलाओं का सम्मान करना सिखाया है। राज्यसभा सदस्य रेखा शर्मा मंगलवार देश शाम एचएयू सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के सभागार में इंटरनेशनल महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं।आईसी सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय,एचएयू, जम्भ शक्ति ट्रस्ट व नारी नारायणी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 101 महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एचएयू के कुलपति प्रो. बीआर कांबोज ने कहा कि यह सम्मान समारोह उन सभी महिलाओं को समर्पित है जो अपने-अपने क्षेत्रों में परिश्रम और लगन के साथ काम करते हुए प्रेरणा बन रही हैं।
नारी नारायणी फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम नागपाल , जम्भ शक्ति ट्रस्ट के चेयरमैन विकास गोदारा ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा और स्वावलंबन के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, कला, खेल, उद्यमिता और सामाजिक कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 101 महिलाओं को नारी तूं नारायणी सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रतिमा गुप्ता, वंदना बिश्नोई, सहित अन्य अतिथि शामिल रहे।

[ad_2]
VIDEO : हिसार के एचएयू में 101 महिलाओं को मिला नारी तूं नारायणी सम्मान

Jind News: पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अंकिता अव्वल  haryanacircle.com

Jind News: पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अंकिता अव्वल haryanacircle.com

BSNL लाया 90 दिन वाला सस्ता प्लान, Airtel, Vi समेत सभी निजी कंपनियां परेशान – India TV Hindi Today Tech News

BSNL लाया 90 दिन वाला सस्ता प्लान, Airtel, Vi समेत सभी निजी कंपनियां परेशान – India TV Hindi Today Tech News