in

VIDEO : हिसार की एडवोकेट कॉलोनी में दिनदहाड़े 17.30 लाख रुपये की चोरी, चोर सीसीटीवी में कैद Latest Haryana News

VIDEO : हिसार की एडवोकेट कॉलोनी में दिनदहाड़े 17.30 लाख रुपये की चोरी, चोर सीसीटीवी में कैद  Latest Haryana News

[ad_1]

#


शहर की एडवोकेट कॉलोनी में मंगलवार को दिनदहाड़े 17.30 लाख रुपये की चोरी कर ली गई। वहीं चोर सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं। सूचना पाकर पुलिस व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पीएलए चौकी पुलिस को दी शिकायत में एडवोकेट कॉलोनी निवासी सुमन रानी ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 10 बजे वह अपने बेटे प्रशांत को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में चेकअप के लिए लेकर गई थी। शाम करीब साढ़े 3 बजे जब वह घर पर लौटी तो देखा कि घर के मेन दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। जब सामान की जांच की तो बेड में रखे हुए करीब 6.70 लाख रुपये, करीब 10-12 तोले सोना, करीब 50 तोला चांदी व 5 हाथा घड़ी गायब मिली।

सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुए चोर
सुमन के पिता लख्मीचंद ने बताया कि जब उन्होंने आस पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो उसमें 4 युवक दिखाई दे रहे हैं। करीब साढ़े 10 बजे उनमें से दो युवक गेट के ऊपर कूदकर अंदर जाते हैं और 2 दो युवक बाहर नजर रखते हैं। करीब 23 मिनट के बाद अंदर घुसे दोनों युवक बाहर निकलते हैं और फिर चारों युवक वहां से रफूचक्कर हो जाते हैं। लख्मीचंद ने बताया कि ये चारों युवक पहले से उनकी रेकी कर रहे थे। उनके अस्पताल जाने से पहले भी वह सीसीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे हैं।

पति की हो चुकी है मौत
लख्मीचंद ने बताया कि उसके दामाद प्रदीप मलिक की वर्ष 2020 में ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई थी। वह दांतों का डॉक्टर था। उसके एक बेटा व एक बेटी है। बेटा दसवीं कक्षा में पढ़ता है तो बेटी ने 12वीं कक्षा के एग्जाम दिए हैं। लख्मीचंद ने बताया कि उसका दूसरा बेटा कनाडा में रहता है और वह अपने भतीजे व भतीजी के लिए पैसे भेजता है। पुत्रवधू सुमन अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे जमा कर रही थी। लख्मीचंद के मुताबिक वह मूलरूप से सिरसा जिले के गांव रंधावा के रहने वाले हैं। वह अपने परिवार के साथ कैमरी रोड पर ही एक कॉलोनी में रहता है। वह अपनी बेटी के घर आता-जाता रहता है।

वर्जन
पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
एएसआई रविंद्र, जांच अधिकारी

#

[ad_2]
VIDEO : हिसार की एडवोकेट कॉलोनी में दिनदहाड़े 17.30 लाख रुपये की चोरी, चोर सीसीटीवी में कैद

भिवानी DC हुए हैरान: PPP में 4 व 6 साल के बच्चे कमा रहे सालाना 3.5 लाख; जिंदा व्यक्ति को दिखाया मृत, पेंशन बंद Latest Haryana News

भिवानी DC हुए हैरान: PPP में 4 व 6 साल के बच्चे कमा रहे सालाना 3.5 लाख; जिंदा व्यक्ति को दिखाया मृत, पेंशन बंद Latest Haryana News

Free Fire Max Redeem Codes 2 April: भारतीय रीजन के नए रिडीम कोड्स, मिलेंग कई आइम्स – India TV Hindi Today Tech News

Free Fire Max Redeem Codes 2 April: भारतीय रीजन के नए रिडीम कोड्स, मिलेंग कई आइम्स – India TV Hindi Today Tech News