[ad_1]
हिसार में 5वीं सीनियर एलिट हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आगाज हो गया है। खिलाड़ियों का हिसार पहुंचने का क्रम चल रहा है। 14 से 18 दिसंबर तक चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) के गिरी सेंटर स्थित बॉक्सिंग हॉल में होने वाली इस चैंपियनशिप के लिए बॉक्सिंग रिंग तैयार करलिए गए हैं।
यूथ बॉक्सिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनोज कुश ने बताया कि यह चैंपियनशिप केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है, जो बॉक्सिंग के खेल में प्रतिभाओं को पहचानकर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का अवसर देता है। बॉक्सिंग केवल खेल नहीं, बल्कि साहस, संघर्ष और सपनों की कहानी है, जिसे हर पंच के साथ लिखा जाता है।
हरियाणा बॉक्सिंग संघ के महासचिव रविंद्र पान्नू ने कहा कि सरकार को खेल संघों की अधिक मदद करनी चाहिए। अच्छे प्रदर्शन करने वाली एसोसिएशनों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार और समर्थन दिया जाना चाहिए, ताकि वे खिलाडिय़ों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवा सकें। उन्होंने व्यवसायी वर्ग से अपील करते हुए कहा कि कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) फंड का एक हिस्सा खेल गतिविधियों के लिए आवंटित किया जाना चाहिए। इससे खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, वे नशे से दूर रहेंगे और खेल के प्रति प्रेरित होकर प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे।
हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रधान मेजर सत्यपाल सिंधु ने बताया कि यह संघ अब तक 4 चैंपियनशिप सफलतापूर्वक आयोजित कर चुका है। हरियाणा के खिलाड़ी न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना रहे हैं। संघ का उद्देश्य खिलाडिय़ों को नई तकनीकों से अवगत कराना और उनके खेल को निखारना है।
हरियाणा बॉक्सिंग संघ के महासचिव रविंद्र पान्नू ने बताया कि खिलाड़ियाें का पंजीकरण पूरा होने के बाद ड्रॉ निकाले जाएंगे। जिसके अनुसार खिलाड़ियों के उनकी वेट केटेगरी के अनुसार मैच होंगे।
[ad_2]
VIDEO : हिसार एचएयू के गिरी सेंटर में होगी 5वीं एलिट हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आगाज