in

VIDEO: हाइवे पर खड़े ट्रक में रखा सिलेंडर फटा, CCTV में कैद हुआ बेहद डरावना मंजर – India TV Hindi Politics & News

VIDEO: हाइवे पर खड़े ट्रक में रखा सिलेंडर फटा, CCTV में कैद हुआ बेहद डरावना मंजर – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
सिलेंडर में विस्फोट की घटना CCTV में कैद हो गई।

सेलम: तमिलनाडु के सेलम जिले से एक डराने वाली घटना का वीडियो सामने आया है। CCTV में कैद इस घटना में ओमलूर में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया, जब सड़क निर्माण के दौरान ट्रक में रखे एक सिलेंडर में अचानक आग लग गई और वह फट गया। यह घटना चिन्नप्पमपट्टी में उस समय हुई, जब चार लेन हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा था। सिलेंडर का इस्तेमाल सड़क पर सफेद लाइन खींचने के लिए किया जा रहा था। घटना के समय ट्रक से आग की लपटें निकलते हुए देख मजदूरों ने पहले तो आग बुझाने की कोशिश की, फिर तुरंत मौके से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

अधिकारियों ने शुरू की घटना की जांच

सौभाग्य से हादसे के समय इलाके में ट्रैफिक कम था, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें सिलेंडर फटते हुए दिखाई दे रहा है। सिलेंडर के फटते ही आग अचानक से फैल गई लेकिन कोई भी उसकी चपेट में नहीं आया। सिलेंडर के फटने से ठीक पहले एक शख्स आग बुझाने के लिए जाता हुआ नजर आ रहा था, लेकिन तुरंत ही वहां से भाग गया। वहीं, सड़क पर भी ट्रैफिक बहुत कम नजर आ रहा था, जिससे कि एक बड़ी दुर्घटना टल गई। अधिकारियों ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय अपनाए जाएंगे।

कश्मीर में सिलेंडर ब्लास्ट में हुई थी मां-बेटे की मौत

बता दें कि कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से एक घटना सामने आई थी जिसमें एक महिला और उसके 6 महीने के बेटे की उनके घर के अंदर कथित तौर पर सिलेंडर विस्फोट होने से मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मंडी क्षेत्र के जंद्रोला गांव में जब यह घटना हुई, उस समय सज्जाद हुसैन की पत्नी शाजिया कौसर खाना बना रही थीं। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने आग बुझाई और गंभीर रूप से घायल कौसर और उनके नवजात बेटे अयान अहमद को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

#

Latest India News



[ad_2]
VIDEO: हाइवे पर खड़े ट्रक में रखा सिलेंडर फटा, CCTV में कैद हुआ बेहद डरावना मंजर – India TV Hindi

प्रॉपर्टी आईडी : शिविर के बावजूद समाधान नहीं, 10 हजार 46 फाइल अटकीं  Latest Haryana News

प्रॉपर्टी आईडी : शिविर के बावजूद समाधान नहीं, 10 हजार 46 फाइल अटकीं Latest Haryana News

पूरी रात सोने के बाद भी सुबह थकान और नींद आती है? शरीर में है इस विटामिन की कमी Health Updates

पूरी रात सोने के बाद भी सुबह थकान और नींद आती है? शरीर में है इस विटामिन की कमी Health Updates