[ad_1]
परिवहन विभाग के उड़नदस्ते हर माह औसतन तीन परिचालकों को गबन करते और 364 यात्रियों को बगैर टिकट यात्रा करते पकड़ रहे हैं। पिछले आठ माह के आंकड़े इसकी बानगी हैं। इस समय अवधि के दौरान तीन उड़नदस्तों ने 8853 बसों की जांच की और इस दौरान 2900 यात्री बिना टिकट यात्रा करते मिले जबकि 27 परिचालकों की गड़बड़ी भी पकड़ में आई। बता दें कि उड़नदस्तों ने जांच के दौरान पकड़े गए बिना टिकट यात्रियों पर 8,74,650 रुपये का जुर्माना वसूला है। वहीं, डिपो महाप्रबंधक ने परिचालकों की गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद संबंधी डिपो महाप्रबंधक को भी सूचित कर विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की है।
[ad_2]
VIDEO : हर माह तीन परिचालक कर रहे गबन, 364 यात्री पकड़े जा रहे बगैर टिकट