[ad_1]
हरियाणा में नशा मुक्त अभियान बहुत तीव्रता से आगे बढ़ रहा है। हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए हरियाणा पुलिस के साथ हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो को दायित्व सौंपा है। हरियाणा पुलिस और हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो बहुत ही संवेदनशीलता से इस कार्य को करने में जुटी हुई है। ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों में यह कार्य हो रहा है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम हो रहे हैं। हरियाणा में नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों को नियमित रूप से सलाखों का मार्ग दिखाया जा रहा है। ये शब्द हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए कहे। वे आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ली लाला में पहुंचे हुए थे। प्राचार्य का कार्य देख रहे शिक्षक राजेश खटाना की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम में 550 विद्यार्थियों, 12 शिक्षकों और 1 अन्य कर्मचारी ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने हृदय पर हाथ रखकर शपथ ली।
[ad_2]
VIDEO : हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का नशा मुक्त अभियान, जन जन का हो कल्याण