[ad_1]
भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) का 16वां त्रिवार्षिक राज्य सम्मेलन हिसार की जाट धर्मशाला में आयोजित किया गया। सम्मेलन के खुले अधिवेशन में मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद और डीवाईएफआई के अखिल भारतीय अध्यक्ष एए रहीम ने बेरोजगारी के बढ़ते संकट पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सीएमआईई की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में बेरोजगारी दर 8% है, जबकि हरियाणा में यह 37% से भी अधिक पहुंच चुकी है, जो बेहद चिंताजनक है।
उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति, भूखमरी और खुशहाली सूचकांक में भी भारत अपने पड़ोसी देशों से नीचे चला गया है। ऐसे में युवाओं को लामबंद होकर संघर्ष करना जरूरी हो गया है।
शहीदों के सपने अधूरे, भगतसिंह के विचारों को युवाओं तक ले जाने की जरूरत
सीटू के राज्य महासचिव जयभगवान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु ने जिन सपनों के लिए अपने प्राण न्योछावर किए थे, वे अभी भी अधूरे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि युवाओं को भगतसिंह के विचारों को आत्मसात करना होगा और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए संगठित संघर्ष करना होगा।
सम्मेलन में कई गणमान्य लोग हुए शामिल
इस अवसर पर नौजवान सभा के राष्ट्रीय महासचिव हिमाग्नराज भट्टाचार्य और राज्य सचिव नरेश दनौदा ने भी युवाओं को प्रेरित किया। इसके अलावा, जनवादी महिला समिति से शकुंतला जाखड़, सीटू से सतबीर सिंह, अखिल भारतीय किसान सभा से दिनेश सिवाच, खेत मजदूर यूनियन से रामकुमार बहबलपुरिया और विकलांग अधिकार मंच से सुरेंद्र गोयल ने भी सम्मेलन में बधाई संदेश दिया और युवाओं को संगठित होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया।
सम्मेलन के समापन पर नौजवान सभा के राज्य सचिव शाहनवाज ने कहा कि प्रदेश में एक मजबूत युवा आंदोलन खड़ा करना समय की जरूरत है। सम्मेलन की शुरुआत राज्य अध्यक्ष शाहनवाज और स्वागत समिति के चेयरमैन योगेश शर्मा ने की, जिन्होंने आए हुए प्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।
[ad_2]
VIDEO : हरियाणा में बेरोजगारी 37% से अधिक, हिसार में एए रहीम बोले- युवाओं को संघर्ष के लिए लामबंद होना पड़ेगा