[ad_1]
प्रयागराज में महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने वाले यात्रियाें को राहत देते हुए बस अड़्डे से रविवार को दो बसें रवाना की गई। पहली बस सुबह 10:15 बजे और दूसरी बस दोपहर 12:00 रवाना की गई। खास बात यह रही कि दोनों बसों में निर्धारित सीटों पर यात्रियों ने शनिवार को ही बुकिंग करवा ली थी। ऐसे में रविवार को प्रयागराज जाने की इच्छा रखने वाले यात्रियों को निराशा मिली। सीट नहीं मिलने पर यात्रियों ने सोमवार के लिए एडवांस बुकिंग करवाई।
प्रयागराज में 13 जनवरी से चल रहे महाकुंभ मेले में स्नान करने के लिए रोजाना करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु रवाना हो रहे हैं। सोनाीपत जिले से जाने वाले यात्रियों की संख्या भी कहीं अधिक है। 26 फरवरी तक आयोजित किये जाने वाले महाकुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। बस अड्डे पर प्रयागराज के लिए यात्री एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं। रविवार को प्रयागराज गई पहली बस रात करीब एक बजे प्रयागराज पहुंचेगी, जबकि दूसरी बस सोमवार सुबह 3 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। रविवार को रवाना हुई दोनों बसें सोमवार को दोपहर दो बजे व शाम चार बजे सोनीपत के लिए अपना सफर शुरू करेंगी।
यहां बनाए गए हैं स्टापेज
महाकुंभ मेले का समापन 26 फरवरी हो होगा। ऐसे में रोडवेज विभाग जिलावासियों को राहत देते हुए 25 फरवरी तक बसों का परिचालन करेगा। सोनीपत बस अड्डे से चलकर बस फाजिलपुर, बहालगढ़, राई, बीसवां मिल, रसोई, प्याऊ मनिहारी, आईएसबीटी दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल, कोसी, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, सिकंदरा, कानपुर से होते हुए प्रयागराज पहुंच रही हैं। प्रयागराज के लिए दो बसों का परिचालन होने से यात्रियों को राहत मिली है।
बस अड्डे से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने से यात्रियों को राहत मिली है। बस अड्डे से दो बसें रवाना की जा रही हैं। इन बसों के लिए एडवांस बुकिंग की सुविधा भी शुरू कर दी है। यात्री बस अड्डा पर आकर एडवांस बुकिंग करवा सकते हैं। यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विभाग की तरफ से कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। -सुरेंद्र दुग्गल, संस्थान अधीक्षक, रोडवेज डिपो, सोनीपत
[ad_2]
VIDEO : सोनीपत से प्रयागराज जाने के लिए बस में नहीं मिली सीट, करवाई अगले दिन की बुकिंग