[ad_1]
भारतीय किसान पंचायत का एक जत्था वीरवार को खनौरी बॉर्डर के लिए रवाना हुआ। किसान नेता छतर सिंह जाहरी के नेतृत्व में सोनीपत रेलवे स्टेशन पहुंचे किसानों ने ट्रेन में सवार होने से पहले किसान-मजदूर एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। किसान खनौरी बॉर्डर पर पहुंच किसान नेता जगजीत सिंह की डल्लेवाल के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करेंगे।
छतर सिंह जाहरी ने बताया कि किसानों को फसल पर एमएसपी की गारंटी कानून के लिए 24 दिन से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत बिगड़ गई है। वीरवार सुबह वह अचानक बेहोश हो गए थे। जिसे देखते हुए सोनीपत से उनकी अध्यक्षता में भारतीय किसान पंचायत का एक जत्था खनौरी बॉर्डर के लिए रवाना हुआ है। वहां पहुंचने के बाद शुक्रवार सुबह खनौरी बाॅर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य की कामना करेंगे और 24 घंटे के लिए खाने का अनशन करेंगे।
छतर सिंह जाहरी ने बताया कि किसानों की मुख्य तीन मांगे हैं, जिसमें पहली एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाए। दूसरी मजदूर किसानों का कर्ज़ माफ किया जाए और तीसरी मांग लखीमपुर खिरी में शहीद चार किसान व एक पत्रकार को न्याय और अन्य मांगे जब तक पूरी नहीं होती, तब तक मजदूर किसान अपनी मांगों के लिए आंदोलन जारी रखेंगे। जत्थे में बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।
[ad_2]
VIDEO : सोनीपत से खनौरी बॉर्डर रवाना हुआ किसानों का जत्था