in

VIDEO : सोनीपत में 60.6 किलो डोडा व चूरापोस्त समेत तीन गिरफ्तार Latest Haryana News

VIDEO : सोनीपत में 60.6 किलो डोडा व चूरापोस्त समेत तीन गिरफ्तार Latest Haryana News

[ad_1]


गन्नौर क्राइम यूनिट ने गांव बहालगढ़ स्थित इंद्रा कॉलोनी में किराए के कमरे से उत्तर प्रदेश के तीन युवकों को भारी मात्रा में मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 60.6 किलो डोडा व चूरापोस्त बरामद किया है। आरोपियों की पहचान यूपी के बरेली स्थित गोकुलपुरी निवासी आकाश, गाजियाबाद की माता कॉलोनी निवासी केशव व बिजनौर गांव बासटा निवासी अनिल के रूप में हुई है।

गन्नौर क्राइम यूनिट प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि उनकी टीम ऑपरेशन आक्रमण के तहत बहालगढ़ चौक पर गस्त कर रही थी। उन्हें सूचना मिली कि बहालगढ़ के पास इंद्रा कॉलोनी में तीन युवक मादक पदार्थ रखकर तस्करी करते हैं। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची ओर आरोपियों को काबू कर लिया। पुलिस ने आबकारी एवं कराधान अधिकारी शिव कुमार को मौके पर बुलाया। उनके सामने आरोपियों के कमरे में मिले प्लास्टिक बैग की तलाशी ली गई। जिसमें एक बैग में 27 किलो 150 ग्राम व दूसरे में 20 किलो 550 ग्राम चूरापोस्त मिला। तीसरे बैग में 12 किलो 900 ग्राम डोडा बरामद किया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ बहालगढ़ थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वह नेशनल हाईवे-44 के ढाबों पर ट्रक चालकों को मादक पदार्थ बेचते हैं।

तीन माह से किराए पर रहने लगे थे आरोपी
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पिछले तीन माह से वह बहालगढ़ में किराए के कमरे पर रह रहे थे। पूछताछ में आरोपी आकाश ने बताया है कि उसका मामा मुकेश उन्हें चूरापोस्त व डोडा सप्लाई करता है। मामा मुकेश यूपी के संभल का रहने वाला है। मुकेश पहले दिल्ली काम करता था, लेकिन दिल्ली में उस पर मुकदमे दर्ज हो गए। जिसके बाद उसने उसे बहालगढ़ बुलाया और उसका काम शुरू करवाया।

गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा। -मनीष कुमार, क्राइम यूनिट प्रभारी गन्नौर।

[ad_2]
VIDEO : सोनीपत में 60.6 किलो डोडा व चूरापोस्त समेत तीन गिरफ्तार

VIDEO : सोनीपत से प्रयागराज जाने के लिए बस में नहीं मिली सीट, करवाई अगले दिन की बुकिंग Latest Haryana News

VIDEO : सोनीपत से प्रयागराज जाने के लिए बस में नहीं मिली सीट, करवाई अगले दिन की बुकिंग Latest Haryana News

Chandigarh : पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का फैसला, कहा- सुनवाई का मौका दिए बिना कर्मचारी को नहीं कर सकते बर्खास्त Chandigarh News Updates

Chandigarh : पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का फैसला, कहा- सुनवाई का मौका दिए बिना कर्मचारी को नहीं कर सकते बर्खास्त Chandigarh News Updates