[ad_1]

सोनीपत के नेशनल हाईवे-44 पर मुरथल फ्लाईओवर के पास नाले में मिले युवक की हत्या के बाद शव को खुर्द-बुर्द करने को फेंकने का पता लगा है। पुलिस ने खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया तो खुलासा हुआ कि 16 चोट मारकर हत्या की गई है। जिसमें धारदार हथियार से भी दो वार किए गए हैं। पुलिस ने चालक के भाई के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव कामी निवासी धर्मेंद्र ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि उनके सबसे बड़े भाई देवेंद्र वर्तमान में अपने परिवार सहित देवडू रोड स्थित जीवन विहार की गली नंबर-6 में रहते थे। वह जीटी रोड मुरथल स्थित कोक कंपनी के गोदाम में चालक थे। उनके भाई 17 जनवरी को सुबह नौ बजे ड्यूटी पर गए थे।
देवेंद्र ने रात साढ़े 10 बजे उन्हें कॉल की थी कि उसने शराब पी रखी है और वह मुरथल है। तब उन्होंने भाई को घर जाने के लिए कहा था। 18 जनवरी को सुबह उनके भतीजे विशाल ने कॉल कर बताया कि उनके पिता रात से घर नहीं आए हैं। तब उन्होंने भाई की कंपनी कोक के गोदाम में पता किया तो जानकारी मिली कि वह कल रात को शराब के नशे में थे। वह रात को 12 बजे गोदाम पर आया था और फिर वापस चल गया।
[ad_2]
VIDEO : सोनीपत में 16 चोट मारकर की गई थी चालक की हत्या, पोस्टमार्टम में खुलासा