[ad_1]
सोनीपत के पश्चिमी व पूर्वी क्षेत्र में वेतन न मिलने से रोषित संविदा सफाई कर्मी हड़ताल पर है। जिसके चलते शहर के हर मार्ग पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लग रहे हैं। सफाई प्रभावित होने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। पश्चिमी क्षेत्र में 9 दिसंबर से और पूर्वी क्षेत्र में 16 दिसंबर से सफाई का कार्य ठप पड़ा हुआ है। वहीं, सफाई कर्मियों का कहना है कि उनकी ठेकेदार से बात हुई है। दो दिन में वेतन जारी करने का आश्वासन मिला है। पश्चिमी क्षेत्र में वीरवार से सफाई शुरू कर दी जाएंगे।
शहर में सफाई न होने से आम आदमी व व्यापारियों को हो रही परेशानी के चलते जिला व्यापार मंडल व मानव अधिकार संरक्षण संघ के पदाधिकारी आगे आए। उन्होंने निगम पार्क में जाकर पहले सफाई कर्मचारियों के धरने को समर्थन किया। इसके बाद उन्होंने उप निगमायुक्त हरदीप सिंह को ज्ञापन सौंपकर संविदा सफाई कर्मियों को जल्द बकाया वेतन जारी करने की मांग की। जिससे संविदा कर्मी अपनी हड़ताल समाप्त करके दोबारा सफाई कार्य में जुट जाएं। जिला व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला, चेयरमैन संजय वर्मा, मानव अधिकार संरक्षण संघ के अध्यक्ष जयवीर गहलावत, आदित्य रोहिल्ला, पार्षद प्रतिनिधि संजीव वलेचा, सुशील गोयल, भाजपा के मंडल अध्यक्ष नरेश वर्मा भी मौजूद रहे।
दूसरी तरफ संविदा कर्मियों की ठेकेदार से बात हुई। ठेकेदार ने 2 दिन में उनका वेतन देने का आश्वासन दिया है। इस पर सफाई कर्मी सतबीर, प्रवीण, राहुल, रणबीर, मोनू ने कहा कि वह ठेकेदार से मिले आश्वासन के बाद पश्चिमी क्षेत्र में वीरवार से काम पर लौट जाएंगे।
सोमवार से वार्ड नंबर 1, 2, 11, 12, व 13 को छोड़ किसी भी वार्ड में सफाई नहीं हो रही है। जिससे कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों पर जगह-जगह ढेर लगे रहे। नगर निगम की ओर से 15 वार्डों में घर-घर कूड़ा एकत्रित करने व सभी वार्डों से कूड़े का उठान करने का ठेका दे रखा है। कोषाध्यक्ष दीपक बोहत ने कहा कि 27 अगस्त को सफाई का टेंडर खत्म हो गया था। उसके बावजूद निगम प्रशासन ने कोई टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं की।
[ad_2]
VIDEO : सोनीपत में हड़ताल के चलते शहर में लग रहे कूड़े के ढेर, ठेकेदार ने दो दिन में वेतन देने का दिया आश्वासन