in

VIDEO : सोनीपत में सोसाइटी के फ्लैट में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर, नौ गिरफ्तार Latest Haryana News

VIDEO : सोनीपत में सोसाइटी के फ्लैट में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर, नौ गिरफ्तार Latest Haryana News

[ad_1]

कुंडली स्थित सोसाइटी के फ्लैट पर छापा डालकर कुंडली थाना पुलिस की टीम ने फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। टीम ने मौके से चार कॉल संचालकों सहित नौ आरोपियों को दबोचा है। उनमें एक युवती भी है। आरोपी कॉल सेंटर के माध्यम से विदेशी कस्मटर्स को सर्विस का झांसा देकर उनके साथ ठगी करते थे। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

कुंडली थाना में नियुक्त एसआई नवीन ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि कुंडली की लेक ग्रोव सोसाइटी के फ्लैट में बिना अनुमति के कॉल सेंटर चलाया जा रहा है। फ्लैट के अंदर से दिल्ली के गांव मैदान गढ़ी निवासी शुभम भारद्वाज, कन्नू उर्फ कर्ण, निशांत और सोनीपत शहर निवासी विपुल अपनी टीम के साथ फर्जी कॉल सेंटर चला रहे हैं। वह अमेरिकी नागरिकों से बैंक कर्मी व एप्पल कस्टमर सपोर्ट का कर्मचारी बनकर ठगी करते हैं। आरोपी अमेरिकी नागरिकों को सर्विस व तकनीकी सहायता देने के नाम पर उनसे ठगी कर रहे हैं। जिस पर टीम ने रात को छापा डाला। पुलिस ने मौके से युवती समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में संचालक विपुल, दिल्ली के पंजाबी बाग ईस्ट निवासी सूरज यादव, दिल्ली के राजौरी गार्डन निवासी अमन जोगी, दिल्ली के बुराड़ी निवासी ध्रूव व मानसी, दिल्ली के साकेत निवासी अनिकेत, दिल्ली के छतरपुर निवासी आशीष व अमन व रोहिणी सेक्टर-18 निवासी चिराग शर्मा को काबू किया। सूरज व अमन जोगी मैनेजर का काम करते हैं। इन्हें 30 हजार रुपये महीना व तीन से पांच प्रतिशत कमीशन दिया जाता था। मानसी, चिराग शर्मा, आशीष, ध्रूव, अनिकेत डागर, अमन कॉल करते थे। इन्हें 15 हजार रुपये महीना देने के साथ तीन से पांच प्रतिशत कमीशन मिलता था। सभी रात को बेड पर अपने लैपटॉप रखकर काम करते थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
गिरफ्तार आरोपी रात को काम करते थे। वह अमेरिका में रह रहे बाहर के लोगों को डिपोर्ट कराने का दबाव बनाकर, अमेरिका के लोगों से बैंक अधिकारी बनकर उनका खाता हैक कर ठगी करते थे। साथ ही गिफ्ट कार्ड के जरिये भी रुपये ठगते थे। वह पीड़ितों के कंप्यूटर या लैपटॉप में एनीडेस्क एप डाउनलोड करवा लेते थे। सर्विस के नाम पर गिफ्ट/बीटीसी के माध्यम से डॉलर चार्ज लेने के नाम पर ठगी करते थे। आरोपी टोल फ्री नंबर 18332387409 पर माइक्रो एसआईपी और एक्स-लाइट के जरिए अमेरिकी नागरिकों को कॉल करते थे। गिफ्ट कार्ड को रिडीम करने का काम शुभम भारद्वाज करता था।

आरोपियों से यह सामान हुआ बरामद
पुलिस ने मौके से सात लैपटॉप, दस मोबाइल, पांच चार्जर, सात हेडफोन और दो वाई-फाई राउटर बरामद किए हैं। विपुल के सैमसंग फोल्ड मोबाइल से विदेशी नागरिकों की कॉल लिस्ट, इमिग्रेशन की लिस्ट, गिफ्ट एपल और यूएस डीटी ट्रांजेक्शन के फोटो मिले हैं।

अप्रैल, 2024 को पकड़ा था कुंडली में फर्जी कॉल सेंटर
इससे पहले अप्रैल, 2024 में भी कुंडली स्थित इसी सोसाइटी के फ्लैट पर छापा डालकर गन्नौर क्राइम यूनिट की टीम ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में पांच आरोपियों को पकड़ा था। वह भी कॉल सेंटर के माध्यम से विदेशी कस्मटर्स को सर्विस का झांसा देकर उनके साथ ठगी करते थे।

रात को फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा है। जिसमें नौ आरोपी पकड़े है। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी। मामले में जांच जारी है। -वीरेंद्र सिंह, एसीपी राई।

[ad_2]
VIDEO : सोनीपत में सोसाइटी के फ्लैट में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर, नौ गिरफ्तार

Kuwait frees a group of jailed Americans, including contractors held on drug charges Today World News

Kuwait frees a group of jailed Americans, including contractors held on drug charges Today World News

संजय निषाद का बड़ा बयान, “जिन्हें रंग से परहेज है, वे देश छोड़कर चले जाएं” – India TV Hindi Politics & News

संजय निषाद का बड़ा बयान, “जिन्हें रंग से परहेज है, वे देश छोड़कर चले जाएं” – India TV Hindi Politics & News