[ad_1]
सोनीपत के शुगर मिल गेट के पास वीरवार को भारतीय किसान पंचायत की मासिक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता रामचंद्र जाहरी ने की। बैठक में किसानों ने एमएसपी पर पूरी फसल खरीद को लेकर कानून बनाने की मांग को लेकर चर्चा की। इस दौरान किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने कहा कि सरकार ने अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो वह आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। मांगे पूरी होने तक वह संघर्ष करते रहेंगे।
किसान नेता रामचंद्र जाहरी ने कहा कि किसान नेता जगजीत डल्लेवाल 26 नवंबर से किसानों कि मांगों को लेकर आमरण अनशन पर हैं। जिस कारण उनका स्वास्थ्य लगातार कमजोर होता जा रहा है। किसानों की सभी मांगों को पूरा करने का केंद्र सरकार की तरफ से वादा किया हुआ है, उसके बावजूद केंद्र सरकार अपने किए वादे भी पूरे नहीं कर रही। जिसको लेकर जगजीत डल्लेवाल आमरण अनशन पर हैं। उनके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी भी केंद्र सरकार की है।
हमारी मांग है कि केंद्र सरकार जल्द अपने वादों को अमल में लाते हुए पूरा करें, ताकि किसान नेता जगजीत डल्लेवाल अपने आमरण अनशन का समापन कर सकें। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार अपने वादों को पूरा नहीं करती है तो किसान आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक संघर्ष जारी रखेंगे। इस मौके पर छतर सिंह, नफे सिंह, रामकुमार दहिया, प्रियव्रत, सुखबीर, रायसिंह, नागेंद्र, बिजेंद्र दहिया, मास्टर नफे सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
यह हैं मांगे
किसानों की पूरी फसल एमएसपी पर खरीदने का कानून बनाया जाए।
किसानों को यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाएं और जो दुकानदार ज्यादा पैसे ले रहे हैं, उस पर रोक लगाई जाए।
एमएसपी पर पूरी फ़सल खरीद का कानून बने।
मजदूर किसानों का कर्ज़ माफ हो।
लखीमपुर खिरी में शहीद चार किसान व एक पत्रकार को न्याय दिलाया जाए।
[ad_2]
VIDEO : सोनीपत में शुगर मिल गेट के पास हुई भारतीय किसान पंचायत की मासिक बैठक