[ad_1]
गोहाना के गांधी नगर स्थित रविदास चौपाल में शुक्रवार को अमर उजाला फाउंडेशन व गौ-रव सेवा समिति की तरफ से स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 126 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और दवा वितरित की गई। इससे पहले स्वास्थ्य जांच शिविर में का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर परिषद की अध्यक्ष रजनी विरमानी ने किया। शिविर का आयोजन शुक्रवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया।
शिविर में पहुंचे मरीजों में अधिकांश बुखार, खांसी, पेट में जलन, रक्तचाप व आंखों से संबंधित बीमारी से ग्रसित रहे। उनका परीक्षण करने के बाद चिकित्सक ने उन्हें दवाएं वितरित की। मेडिसिन डॉ. मनोज मलिक ने बताया कि बदलते मौसम के साथ-साथ सफाई और खाने-पीने का ध्यान रखने की जरूरत है। सर्दी के दौरान यदि सावधानियां नहीं रखेंगे तो बीमारी की चपेट में आ जाएंगे। नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. मंजीत ने बताया कि लोगों को समय-समय पर आंखों की जांच कराते रहने चाहिए। नागरिक अस्पताल की टीम में फार्मेसी अधिकारी अनिल मोर, बबीता रानी, मुकेश कुमार व नवदीप शामिल रहे। नगर परिषद की अध्यक्ष रजनी विरमानी ने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर अच्छी पहल है। सभी संस्थाओं को आगे आकर इस तरह के काम करने चाहिए।
गौ-रव सेवा समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सरोहा ने बताया कि समिति पहले रोहतक जिले में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर रही थी, अब सोनीपत जिले में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करेंगी। इससे गरीब वर्ग व जरूरतमंद लोगों को फायदा मिलता है। शिविर में ओमप्रकाश, जिला पार्षद विकास, प्रेम, सतीश व अन्य का सहयोग रहा।
[ad_2]
VIDEO : सोनीपत में शिविर में 126 लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच, दवाएं वितरित की