[ad_1]
सोनीपत नगर निगम के ठेका सफाई कर्मचारियों ने वेतन न मिलने को लेकर वीरवार को महलाना रोड पर हंगामा कर जाम लगा दिया। सफाई कर्मियों का आरोप है कि उनकी वेतन संबंधी फाइलें गायब कर दी गई हैं। जिस कारण उन्हें कई महीनों से वेतन नहीं दिया जा रहा है। मामले को लेकर वह कई बार अधिकारियों व ठेकेदार को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा।
प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियाें ने निगम अधिकारियों व ठेकेदार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कई बार आश्वासन मिलने के बावजूद उनकी वेतन संबंधी समस्या का हल नहीं निकाला जा रहा है। ऐसे में वीरवार को नाराज सफाई कर्मियों ने महलाना रोड पर जाम लगा दिया। इससे महलाना रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। काफी देर बातचीत के बाद पुलिस व अधिकारियों ने सफाई कर्मियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। इसके बाद सफाई कर्मी जाम खोलने पर राजी हुए। वहीं सफाई कर्मचारियों ने चेतावनी भी दी है कि अगर उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो वह दोबारा प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।
[ad_2]
VIDEO : सोनीपत में वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मियों का हंगामा, महलाना रोड पर लगाया जाम