[ad_1]
सोनीपत के जीवीएम कन्या महाविद्यालय में शनिवार को जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इसमें मुख्यातिथि उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने मतदाताओं को वोट बनवाने व चुनाव में वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। वोट ही सबसे बड़ी शक्ति है, जो हमें अपनी पसंद के नेता व सरकार चुनने का अधिकार देती है।
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने छात्र-छात्राओं को चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को निष्पक्ष मतदान करने और संविधान की प्रस्तावना की शपथ भी दिलाई। उन्हें मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के संदेश पर बनाई गई वीडियो दिखाई गई। उन्होंने कहा कि मत व मतदान के प्रति युवा मतदाताओं को विशेष रूप से जागरूक करना चाहिए। इसलिए सभी अपना वोट भी बनवाएं और चुनाव में उसका 100 फीसदी प्रयोग भी करें।
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया पुरस्कृत
समारोह में मतदाता दिवस को लेकर करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को भी उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने पुरस्कृत किया।
उन्होंने विजेताओं को 500 रुपये से चार हजार रुपये तक की राशि सहित प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में उन बीएलओ को भी सम्मानित किया गया, जिनका कार्य श्रेष्ठ रहा। इस दौरान जीवीएम संस्था के प्रधान डॉ. ओपी परूथी, प्राचार्य डाॅ. मंंजूला सपाह, निर्वाचन तहसीलदार दिनेश शर्मा, डीआईपीआरओ राकेश गौतम, सहायक वेदपाल चौहान, जूनियर प्रोग्रामर संजय श्रीवास्तव, कानूनगो कृष्ण हुड्डा, प्रशिक्षु कुलदीप भी मौजूद रहे।
[ad_2]
VIDEO : सोनीपत में विद्यार्थियों को दिलाई मतदान व संविधान प्रस्तावना की शपथ