[ad_1]

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने बुधवार को जिला नागरिक अस्पताल में औचक निरीक्षण कर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आए लोगों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को शिकायत दी।
दिव्यांग लोगों का आरोप था कि अस्पताल प्रशासन की ओर से प्रमाणपत्र बनाने में देरी की जा रही है। अस्पताल में दिव्यांगों की जांच के लिए उपकरण भी नहीं है। ऐसे में चिकित्सा जांच कराने के लिए उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया जाता है। जिससे उन्हें आने-जाने में परेशानी होती है और उनका समय भी खराब होता है।
इस पर प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली से सभी दिव्यांगों के आवेदन लेकर सेवानिवृत्त महानिदेशक डॉ. जसवंत पूनिया को साैंपे। उसके बाद उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गिन्नी लांबा को दिव्यांगों की चिकित्सा जांच करवाकर प्रमाणपत्र बनाने के लिए कहा।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से जल्द ही 777 चिकित्सकों की स्टेशन आवंटित किए जाएंगे। भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है।
[ad_2]
VIDEO : सोनीपत में प्रमाणपत्र बनाने में देरी करने का आरोप, दिव्यांगों को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को दी शिकायत