[ad_1]

पेंशन धारकों के दस्तावेजों की जांच के लिए शहर के विभिन्न वार्डों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। पूर्व में लगाए गए शिविर में अपने दस्तावेजों की जांच करवाने से वंचित रह गए लोगों को अब दोबारा मौका दिया जा रहा है। बुधवार को सिक्का कॉलोनी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में पेंशन धारकों के लिए दस्तावेज जांच शिविर लगाया गया। शिविर में वार्ड-10 के पेंशनधारकों ने अपने दस्तावेजों की जांच करवाई।
जिला में फिलहाल कुल 1,98,941 लोग विभिन्न श्रेणियों के तहत पेंशन योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। इनमें से 1,19,419 लोग वृद्धावस्था तो 11,318 पात्र दिव्यांग पेंशन श्रेणी के तहत मासिक भत्ते का लाभ ले रहे हैं। प्रशासन की ओर से जिला के पेंशन लाभार्थियों के रिकॉर्ड व दस्तावेजों की जांच करवाई जा रही है। अब तक करीब 65 फीसदी लोगों के दस्तावेज जांचे जा चुके हैं। शेष पेंशन धारकों को दस्तावेजों की जांच के लिए दोबारा मौका दिया जा रहा है। प्रशासन की ओर से गठित स्वास्थ्य, नगर निगम व समाज कल्याण विभाग से कर्मचारियों की टीम ने का गठन किया गया है।
नगर निगम से क्षेत्रीय कर अधिकारी राजेंद्र चुघ ने बताया कि शिविर में कर्मचारियों के सहयोग से सभी पेंशन धारकों के दस्तावेजों की जांच पूरी करवाई जा रही है। पेंशन पात्र लोगों के आयु प्रमाण को लेकर जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल प्रमाण पत्र के साथ मतदाता पहचान पत्र व आधार कार्ड की जांच की गई। जिनका रिकॉर्ड के साथ मिलान किया गया। अधिकारियों ने वंचित लोगों को जल्द अपने दस्तावेजों की जांच करवाने का आह्वान किया।
[ad_2]
VIDEO : सोनीपत में पेंशन धारकों को दस्तावेज जांच के लिए दोबारा मिल रहा मौका