[ad_1]
गोहाना के सदर थाना पुलिस ने घरेलू कलह के चलते धारदार हथियार से पत्नी पर हमला के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव बिचपड़ी निवासी टिंकू हैं। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर लिया है। पानीपत की एक महिला ने 22 जनवरी को पुलिस को शिकायत दी थी कि उन्होंने अपनी बेटी पूजा की शादी वर्ष 2012 में टिंकू के साथ की थी। टिंक शुरू से ही उनकी बेटी को परेशान करता था। इसी कलह के चलते उनकी बेटी 29 दिसंबर 2024 को किसी को बिना बताए घर से निकल गई थी। 12 जनवरी को वह घर वापस आ गई थी। उसी दिन से वह अपनी बेटी के साथ गांव बिचपड़ी में रह रही थी। इसी रंजिश में 22 जनवरी को टिंकू ने धारदार हथियार से पूजा पर हमला कर दिया था और गंभीर चोटें मारी। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। अब आरोपी टिंकू को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है।
[ad_2]
VIDEO : सोनीपत में पत्नी पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोपी काबू


