in

VIDEO : सोनीपत में नहीं रहेगी खाद की किल्लत, 2600 मीट्रिक टन यूरिया खाद का लगा रैक Latest Haryana News

VIDEO : सोनीपत में नहीं रहेगी खाद की किल्लत, 2600 मीट्रिक टन यूरिया खाद का लगा रैक Latest Haryana News

[ad_1]


सोनीपत में किसानों को खाद की किल्लत ना हो, इसके लिए कृषि विभाग भरसक प्रयास कर रहा है। सोमवार को रेलवे स्टेशन पर 2600 मीट्रिक टन यूरिया खाद का रैक लगा है। यहां से खाद दो दिन में खाद विक्रेताओं की दुकानों तक पहुंचाया जाएगा। जिसके बाद जिले के किसानों को आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। सोनीपत रेलवे स्टेशन पर लगे रैक में से एक हजार मीट्रिक टन दिल्ली और 200 मीट्रिक टन खाद रोहतक भेजा जाएगा।

जिले में 1.45 लाख हैक्टेयर भूमि में गेहूं की फसल उगा रखी है। वहीं सरसों सहित कई अन्य प्रकार की फसलें भी उगाई गई है। जनवरी में फसल में की गई सिंचाई के बाद फसलों में यूरिया खाद का छिड़काव किया जाता है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद किसानों को फसल में सिंचाई की आवश्यकता कम ही पड़ी है। अब धूप खिलने से किसान खेतों में यूरिया का छिड़काव करने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में जनवरी में यूरिया खाद की मांग बढ़ जाती है। किसानों के सामने खाद की किल्लत न रहे, इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारियों ने मुख्यालय रिपोर्ट भेजकर खाद मंगवाया है। अब जिले में खाद की कमी नहीं रहेगी।

जिले को मिलेगा 1400 मीट्रिक टन खाद
सोनीपत रेलवे स्टेशन पर 2600 मीट्रिक टन यूरिया खाद का रैक लगा है। सोनीपत के साथ दिल्ली व रोहतक के किसानों को भी खाद मिलेगा। एक हजार मीट्रिक टन यूरिया दिल्ली और 200 मीट्रिक जबकि यूरिया खाद रोहतक भेजा जाएगा। शेष 1400 एमटी यूरिया खाद सोनीपत के किसानों को मिलेगा। कृषि अधिकारियों ने किसानों को कहा है कि वह आवश्यकता से अधिक खाद का स्टॉक ना करें। जिससे सभी किसानों तक खाद आसानी से पहुंच सके।

जिले में किसानों को खाद की कमी ना रहे, इसके लिए मुख्यालय से संपर्क कर यूरिया खाद मंगवाया गया है। रेलवे स्टेशन पर सोमवार को 2600 मीट्रिक टन यूरिया खाद का रैक लगा है। जिसमें से जिले के किसानों को 1400 मीट्रिक टन यूरिया खाद मिलेगा। शेष खाद दिल्ली व रोहतक भेजा जाएगा। खाद दो दिन में खाद विक्रेताओं तक पहुंच जाएगा, जिसके बाद किसान खरीद सकेंगे। -डॉ. पवन शर्मा, कृषि उपनिदेशक, सोनीपत।

[ad_2]
VIDEO : सोनीपत में नहीं रहेगी खाद की किल्लत, 2600 मीट्रिक टन यूरिया खाद का लगा रैक

Gurugram News: कार्यालय में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर व दोस्त पर हमला  Latest Haryana News

Gurugram News: कार्यालय में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर व दोस्त पर हमला Latest Haryana News

स्टैलियन इंडिया-फ्लोरोकेमिकल्स का IPO 2 दिन में 32.23 गुना सब्सक्राइब:  रिटेल कैटेगरी में सबसे ज्यादा 31.22 गुना भरा, आज बोली लगाने का आखिरी दिन Business News & Hub

स्टैलियन इंडिया-फ्लोरोकेमिकल्स का IPO 2 दिन में 32.23 गुना सब्सक्राइब: रिटेल कैटेगरी में सबसे ज्यादा 31.22 गुना भरा, आज बोली लगाने का आखिरी दिन Business News & Hub