[ad_1]
सोनीपत नगर निगम के ठेका सफाई कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिल रहा है। इस समस्या से परेशान रेलवे लाइन पार क्षेत्र के ठेका कर्मियों ने काम छोड़कर हड़ताल शुरू कर दी। कर्मियों ने सोमवार सुबह निगम कार्यालय में प्रदर्शन किया और वह मुख्य गेट पर ताला जड़कर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहना है कि निगम प्रशासन की ओर से उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है। जब तक उन्हें वेतन नहीं मिलता तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे।
जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने संयुक्त आयुक्त से मिलकर ठेका कर्मियों को वेतन जारी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को वेतन न मिलने के कारण उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट छाया हुआ है। स्कूल में बच्चों की फीस जमा तक नहीं हो रही। दुकानदारों ने उधार में राशन देना बंद कर दिया है।
सफाई कर्मी प्रवीन कुमार समेत अन्य कर्मियों ने कहा कि 27 अगस्त को सफाई का टेंडर खत्म हो गया था, उसके बाद निगम प्रशासन ने कोई टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं की। जिसकी वजह से सफाई कर्मियों के सामने रोजगार का संकट बना हुआ है। उनकी मांग है कि ठेका प्रथा बंद की जाए। सफाई कर्मियों को निगम के रोल पर लिया जाए।
[ad_2]
VIDEO : सोनीपत में टेंडर खत्म होने के बावजूद कराया काम, वेतन न मिलने से कर्मचारियों ने हड़ताल कर जड़ा ताला