[ad_1]
सोनीपत में विद्यार्थियों को प्रतिभा तराशने के लिए समग्र शिक्षा सोनीपत की तरफ से जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुरथल अड्डा स्थित पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने छह स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा दिखाई। छात्राओं ने हरियाणवी संस्कृति पर आधारित एकल व समूह नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां देकर रंग जमा दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की।
जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी सहायक परियोजना समन्वयक (एपीसी) अमित भनवाला ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में खंड स्तर पर विजेता रहने वाले विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें वर्गों में विभाजित किया गया था।
पहले वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया और विजुअल आर्ट, नृत्य कला, थियेटर व संगीत स्पर्धा में अपनी प्रतिभा दिखाई। वहीं दूसरे वर्ग में कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लेकर लड़के व लड़कियों ने सांस्कृतिक हरियाणवी समूह गीत व नृत्य पर शानदार प्रस्तुतियां दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
निर्णायक मंडल में डीपीसी कार्यालय से एपीसी डॉ. अतर सिंह, एपीसी रूपेंद्र पूनिया, सुनील संत, कला अध्यापक डॉ. सैज्जा, नवीना खरखौदा से मीना, गन्नौर से चंद्रमोहन व प्रज्ञाश्री शामिल रहे। प्रतियोगिता के अंत में विजेता रहे विद्यार्थियों को विद्यालय की प्राचार्य सुमन बाला ने प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में एनएसक्यूएफ समन्वयक सागर, रणजीत कुंडू, शिवाली, संदीप का योगदान रहा। इस दौरान विद्यालय स्टाफ भी मौजूद रहा।
[ad_2]
VIDEO : सोनीपत में जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने जमाया रंग