[ad_1]
मेयर उप चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। इस बार लोग सोच-विचार कर ही अपने मत का प्रयोग करना चाहते हैं। चुनावी चौपाल में लोग क्षेत्रवाद, जातिगत राजनीति समीकरण को लेकर चर्चा कर रहे है, लेकिन लोग मतदान को लेकर अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं। गोहाना रोड स्थित छोटूराम धर्मशाला में काफी संख्या में बुजुर्ग मेयर उप चुनाव को चर्चा कर रहे थे। उनका कहना था कि उस मेयर प्रत्याशी को वोट दिया जाएगा जो क्षेत्र की समस्याओं को दूर करना होगा। ओमप्रकाश ने बताया कि गर्मी के दिनों में क्षेत्र में पानी की किल्लत रहती है। पानी की आपूर्ति प्रभावित होने से लोगों को परेशानी होती है। तभी उनकी बात काटते हुए जयपाल व दशरथ ने कहा कि पानी की आपूर्ति के लिए नगर निगम ने कोई बेहतर कदम नहीं उठाया है। उनका मानना है कि इस बार कांग्रेस व भाजपा के बीच ही मुकाबला होगा। वह ऐसे में प्रत्याशी को अपना नेता चुनेंगे, जो क्षेत्र के विकास को गति देने वाला होगा।
[ad_2]
VIDEO : सोनीपत में चुनावी चौपाल, जो करेगा विकास की बात, उसे ही जाएगा हमारा वोट