[ad_1]
टूटे हुए सड़कों के निर्माण की मांग को लेकर जिला पार्षद संजय बड़वासनी व अन्य लोगों ने शुक्रवार को अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यालय के गेट पर मचान बनाकर विरोध किया। उन्होंने सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने कहा कि शहर समेत जिलाभर में अधिकतर सड़कें टूटी हुई है। मार्गों पर गड्ढे ज्यादा होने के कारण वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है। इस संबंध में प्रशासन को कई बार अवगत करवा चुके हैं, पर गड्ढों को नहीं भरा जा रहा है।
जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने कहा कि पिछले सप्ताह खस्ताहाल ककरोई रोड का निर्माण न करने व पुलिया पर छोड़े गए सरिये में फंसकर बाइक सवार के गिरने के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था। उसके बाद भी लोक निर्माण विभाग की तरफ से कोई सुनवाई नहीं की गई। अधिकारियों की अनदेखी के कारण लोगों को टूटे हुई सड़कों से गुजरने में परेशानी हो रही है।
वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। शहर में नगर निगम प्रशासन की ओर से सड़कों की सुध नहीं ला रही है। हर सड़क पर गड्ढे बन रहे है। रोजाना जाम की स्थिति बन रही है। जिसके चलते आज लोक निर्माण विभाग और नगर निगम कार्यालय के सामने मचान बनाकर अनोखे ढंग से विरोध किया गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पांच दिन में सड़कों का निर्माण नहीं किया गया तो दोनों कार्यालय में बग्गी-झोटा लेकर पहुंचेंगे।
[ad_2]
VIDEO : सोनीपत में खस्ताहाल सड़कों के निर्माण की मांग को जिला पार्षद ने अनोखे ढंग से किया प्रदर्शन