[ad_1]

सोनीपत के रोहतक रोड स्थित पुराने रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) पर खंभा टूटने से भारी वाहनों का आवागमन दोबारा शुरू हो गया है। रोक के बावजूद चार पहिया वाहन चालक धड़ल्ले से आरओबी से गुजर रहे हैं। रेलवे व लोक निर्माण विभाग ने 12 दिसंबर को आरओबी के पास खंभे लगवाकर व बड़े पत्थर रखकर मार्ग को बंद किया था, ताकि वाहन आरओबी पर प्रवेश न सकें।
शुक्रवार को किसी वाहन की टक्कर से एक खंभा टूटने से ही आरओबी पर भारी वाहनों का आवागमन शुरू हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि रोहतक रोड पर 32 वर्ष पुराना रेलवे ओवरब्रिज कमजोर पड़ रहा है। ऐसे में आमजन की सुरक्षा के चलते पुराने आरओबी से चार पहिया वाहनों की आवाजाही बंद की गई है। अब तक आरओबी को हाइट गेज या खंभे लगवाकर तीन बार बंद किया जा चुका है, लेकिन हर बार रात को वाहन की टक्कर से हाइट गेज व खंभे टूट रहे थे।
रोहतक मार्ग स्थित पुराने आरओबी को चार पहिया वाहन चालकों के लिए पूर्ण रूप से बंद किया गया है। फिलहाल आरओबी पर दोपहिया वाहन चालकों का आवागमन जारी रहेगा। अगर खंभा टूट गया है तो जल्द लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत कराकर ठीक कराया जाएगा। आईआईटी रुड़की की सर्वे रिपोर्ट आने के बाद आरओबी पर भारी वाहनों के आवागमन पर निर्णय लिया जाएगा। -नरेश कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, रेलवे।

[ad_2]
VIDEO : सोनीपत में खंभा टूटने से पुराने आरओबी पर फिर शुरू हुआ भारी वाहनों का आवागमन