[ad_1]
क्रिसमस पर्व पर शहर के चर्चों में सुबह से प्रार्थना का दौर जारी है। नरेंद्र नगर स्थित कैथोलिक चर्च व मिशन रोड स्थित मेथोडिस्ट चर्च में प्रभु यीशु (ईसा मसीह) के गीतों के बीच ईसाई धर्म के अनुयायियों ने प्रभु यीशु के चरणों में प्रार्थना कर सभी के प्रति प्रेम व दया भाव का प्रण लिया। शहर की दोनों चर्चों में उत्साह भरा माहौल है। इससे पहले प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित झांकी से उनके जन्म का चित्रण दिखाया गया।
चर्च में क्रिसमस पर्व की शुरुआत प्रभु यीशु की जीवनी पर आधारित कार्यक्रमों के साथ की गई। अनुयायियों ने प्रभु यीशु के गीत सुनाए। बच्चों ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। यीशु मसीह के भक्त के रूप में सांता क्लॉज ने जिंगल बेल जिंगल बेल गीत की धुन पर बच्चों को उपहार चॉकलेट-टॉफी व उपहार दिए। मेथोडिस्ट चर्च में फादर रैंअनुग्रह फीचर ने प्रभु यीशु की जीवनी पर प्रकाश डाला।
कैथोलिक चर्च में फादर बाला राज ने यीशु मसीह की शिक्षाओं पर संदेश दिया। उन्होंने बताया कि क्रिसमस पर्व का उद्देश्य प्रभु यीशु की शिक्षाओं को याद कर उन्हें जीवन में धारण करना है। हमें सभी के प्रति प्रेम व दया का भाव बनाए रखना चाहिए। अनुयायियों ने कतार में लगाकर अपनी मनोकामनाएं प्रभु यीशु मसीह को सुनाई।
[ad_2]
VIDEO : सोनीपत में क्रिसमस पर चर्च में गूंजे यीशु मसीह की गीत, लोगों ने मोमबत्ती जलाकर की प्रार्थना