[ad_1]
सोनीपत के राठधना रोड स्थित रोटरी क्लब ऑफ सोनीपत मिडटाउन में इंडिया कप बेंच प्रेस व डेडलिफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ आठ मरला स्थित द्रोणाचार्य द जिम से किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की टीमों ने प्रतिभागिता की। जिनका शनिवार को भारोत्तोलन किया गया।
नेचुरल स्ट्रांग पावरलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष जुगल धवन ने बताया कि प्रतियोगिता की शुरुआत विभिन्न खिलाड़ियों का वजन कर की गई। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई है। जिससे दूर-दराज से आने वाले पावरलिफ्टर्स को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में करीब 160 पावर लिफ्टर प्रतिभागिता कर रहे हैं।
जिनमें आपस में रविवार को मुकाबले कराए जाऐंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 11 विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए जिले में पहुंचे हैं। पहले दिन आठ मरला स्थित द्रोणाचार्य जिम में पावर लिफ्टर के वजन किए जा रहे हैं। विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था भी की गई है। प्रतियोगिता के विजेताओं को पदक व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
[ad_2]
VIDEO : सोनीपत में इंडिया कप बेंच प्रेस व डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाएंगे पावरलिफ्टर्स