[ad_1]
सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक नहीं पहुंच पा रहा है। गांव सांदल कलां में एक महिला प्रधानमंत्री आवास योजना व बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए काफी समय से भटक रही है, लेकिन महिला की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हद तो तब हो गई, जब महिला का बिजली बिल 10 हजार रुपये आने पर कनेक्शन काट दिया गया। जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने रोष जताते हुए प्रशासन से महिला की मदद करने की गुहार लगाई है।
सादल कलां निवासी बिमला देवी ने कहा कि वह गांव में अपने प्लॉट में तिरपाल की छत डालकर गुजर बसर करने को मजबूर है। 10 साल पहले पति की मौत के बाद घर में आय का साधन नहीं है। दो बेटों की मेहनत मजदूरी के सहारे ही उन्हें दिन गुजारने पड़ रहे हैं। मकान बनवाने और बीपीएल कार्ड के लिए वह दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है। बिमला ने कहा कि बिजली निगम ने उनका 10 हजार रुपये का बिल आने के कारण कनेक्शन काट दिया है।
महिला ने अधिकारियों से गुहार लगाई कि वह अपनी बुढ़ापा पेंशन से किस्तों में बिजली का बिल जमा करवाने के लिए तैयार है, लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी और उनका बिजली कनेक्शन काट दिया।
जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सभी जरूरतमंद परिवारों को नहीं मिल पा रहा है। सर्वे कागजों में किया जा रहा। वर्ष 2019 के बाद सर्वे न होने के कारण काफी बीपीएल परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के लिए वंचित हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द नया सर्वे किया जाए, ताकि जिन परिवारों के मकान नहीं बने हैं, उन्हें सूची में शामिल किया जा सके। लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
[ad_2]
VIDEO : सोनीपत में आवास योजना व बीपीएल कार्ड के लिए भटक रही महिला, बिजली कनेक्शन भी काटा