VIDEO : सोनीपत में आज और 25 जनवरी की रात दिल्ली के लिए थम जाएंगे भारी वाहनों के पहिए Latest Haryana News

[ad_1]


दिल्ली में गणतंत्र दिवस की रिहर्सल व कार्यक्रम के चलते 22 और फिर 25 जनवरी की रात आठ बजे से अगले दिन दोपहर डेढ़ बजे तक जीटी रोड से दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से संबंधित चौकी प्रभारियों व ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।

डीसीपी प्रबिना पी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के समन्वय के लिए दिल्ली में भारी वाहनों का आवागमन बंद किया जाएगा। गणतंत्र दिवस की रिहर्सल 23 जनवरी को सुबह की जाएगी और फिर 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने सहयोग मांगा है। रिहर्सल व कार्यक्रम के दौरान दिल्ली में भारी वाहन नहीं जाने दिए जाएंगे। ऐसे में 22 जनवरी को रात आठ बजे से 23 जनवरी को दोपहर डेढ़ बजे और 25 जनवरी की रात आठ बजे से 26 जनवरी को दोपहर डेढ़ बजे तक भारी वाहन दिल्ली में नहीं जा सकेंगे।

चालकों को वैकल्पिक मार्गों से गुजरने की अपील की गई है।
लोगों को परेशानी से बचाने के लिए चालक दिल्ली की ओर जाने के लिए पानीपत के सनौली होकर वाया बागपत जा सकते हैं, वहीं पानीपत की ओर जाने वाले वाहन चालक गढ़मिरकपुर से होते हुए बागपत जा सकते हैं। साथ ही केजीपी व केएमपी के साथ ही वाहन चालक 334बी के रास्ते भी अपने गंतव्य की तरफ जा सकते हैं।

यहां रहेंगी पार्किंग
वाहन चालकों को हाईवे पर वाहन नहीं खड़े करने दिए जाएंगे। दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन चालक बड़ी औद्योगिक क्षेत्र, कुराड़ बाईपास के साथ, राई एजुकेशन सिटी व कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में वाहन खड़े कर सकते हैं।

[ad_2]
VIDEO : सोनीपत में आज और 25 जनवरी की रात दिल्ली के लिए थम जाएंगे भारी वाहनों के पहिए