[ad_1]
सोनीपत के उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशानुसार जिला में पेंशन धारकों के दस्तावेजों की जांच करवाई जा रही है। प्रत्येक गांव व शहर में शिविर लगाकर संबंधित कर्मचारी पेंशन धारकों के दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। उपायुक्त ने बुधवार को नगर निगम कार्यालय में लगाए गए शिविर का दौरा कर अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जो भी व्यक्ति पेंशन संबंधी दस्तावेजों की जांच कराने आए तो उसके साथ अच्छा व्यवहार करें। उनके पास किसी दस्तावेज की कमी है तो अच्छी तरह जानकारी दें, ताकि वह अपने दस्तावेज जमा करवा सके। शिविर में पेंशन धारकों के दस्तावेजों की जांच के लिए टोकन प्रक्रिया शुरू करवाएं, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न आए। इसके अलावा शिविर में पेंशन धारकों के लिए बैठने के साथ अन्य व्यवस्थाओं का प्रबंध करवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने जिला के सभी पेंशनधारकों का आह्वान किया कि किसी भी पेंशनधारक की बिना किसी कारण के पेंशन नहीं काटी जाएगी। दस्तावेज लेकर शिविर में पहुंचकर जांच अवश्य करवाएं। अगर शिविर के दौरान कोई व्यक्ति छूट जाता है तो वह घबराएं नहीं। उनको दस्तावेज जमा करवाने का दोबारा मौका दिया जाएगा।
उपायुक्त ने जिला कारागार का भी किया दौरान
इससे पहले उपायुक्त ने जिला कारागार का भी दौरा कर वहां पर कैदियों व बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं की जांच की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव प्रचेता सिंह, नगर निगम से डीएमसी हरदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
VIDEO : सोनीपत में अब टोकन व्यवस्था से होगी पेंशनधारकों के दस्तावेजों की जांच


