in

VIDEO : सोनीपत मेंनई-बस का लिया ट्रायल, चालक-परिचालकों को बताए स्टॉपेज Latest Haryana News

VIDEO : सोनीपत मेंनई-बस का लिया ट्रायल, चालक-परिचालकों को बताए स्टॉपेज Latest Haryana News

[ad_1]


#

रोडवेज डिपो में पहुंची पांच इलेक्ट्रिक बसों को सड़कों पर उतारने से पहले अधिकारियों ने ट्रायल लिया। रोडवेज महाप्रबंधक संजय कुमार, यातायात प्रबंधक प्रमोद कुमार, प्रबंधक वीरेंद्र के साथ चालक व परिचालन बस में सवार होकर पहले मुरथल से पहले बस अड्डा पहुंचे, यहां से कुंडली बॉर्डर तक का सफर करते हुए बस का ट्रायल लिया। अधिकारियों ने ई-बसों के लिए बनाए गए स्टॉपेज के बारे में चालक-परिचालकों को अवगत कराया।

रोडवेज महाप्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि ई-बस का ट्रायल लेने के लिए मुरथल स्थित परिवहन चालक-प्रशिक्षण केंद्र से दोपहर 1:32 बजे बस को बस अड्डे के लिए रवाना किया गया। यह बस रास्ते में बनाए गए सभी पांच स्टॉप पर रुककर चली। अधिकारियों ने सभी स्टॉप पर उतरकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान स्टॉप पर निर्धारित स्थान, बस के गेट खुलने, बंद होने व यात्रियों को उतारने-चढ़ाने की व्यवस्था के बारे में चालक-परिचालकों को निर्देश दिए। अधिकारियों ने सभी स्टॉप पर बस रोकने के पर्याप्त स्थान की भी जानकारी जुटाई। जहां खामियां मिली, उन्हें चिह्नित किया गया।

वहन करना होगा किराया
रोडवेज बसों में 47 श्रेणियों को किराये में छूट दी गई हैं। इसके विपरीत ई-बसों में किसी भी श्रेणी को किराये में छूट नहीं मिलेगी। इन बसों में सफर करने वाले सभी यात्रियों को निर्धारित किराया वहन करना होगा। विभाग की तरफ से सभी स्टॉप के लिए किराया निर्धारित कर दिया है।
आपातकालीन बटन दबाते ही कंट्रोल रूम को मिलेगा संदेश
ई-बसों में यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। यात्री को रास्ते में कहीं उतरना है तो वह बटन दबा सकते हैं, जिससे चालक को बस रोकने का संदेश मिलेगा। हालांकि निर्धारित किए गए सभी स्टॉप पर बसें रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं। बस की प्रत्येक सीट पर आपातकाल बटन भी लगाया गया है। यह बस अड्डे पर बनाए कंट्रोल रूम से जुड़ेगा। यात्री किसी भी आपातकाल की स्थिति में बटन दबा सकते हैं। बटन दबाते ही कंट्रोल रूम में इसकी जानकारी मिलेगी। वहां बैठे कर्मचारी तुरंत मामले का संज्ञान लेंगे।

डिपो में पहुंची ई-बसों का ट्रायल किया गया। ई-बसें टाइम शेड्यूल पर खरी उतरी हैं। चालक-परिचालकों को निर्धारित किए गए स्टॉप बताए गए हैं। साथ
ही यात्रियों की सुविधा के लिए जरूरी निर्देश दिए गए हैं।
-संजय कुमार, महाप्रबंधक, रोडवेज डिपो, सोनीपत

#

[ad_2]
VIDEO : सोनीपत मेंनई-बस का लिया ट्रायल, चालक-परिचालकों को बताए स्टॉपेज

Haryana: फरीदाबाद की DFSC सीमा शर्मा सस्पेंड, खाद्य आपूर्ति विभाग ने जारी किए आदेश Chandigarh News Updates

Haryana: फरीदाबाद की DFSC सीमा शर्मा सस्पेंड, खाद्य आपूर्ति विभाग ने जारी किए आदेश Chandigarh News Updates

किसानों पर होगी धन वर्षा: अब हरियाणा में भी हो सकेगी सेब-नाशपाती-आलू बुखारे की खेती, होगा इस तकनीक का इस्तेमाल  Latest Haryana News

किसानों पर होगी धन वर्षा: अब हरियाणा में भी हो सकेगी सेब-नाशपाती-आलू बुखारे की खेती, होगा इस तकनीक का इस्तेमाल Latest Haryana News