[ad_1]
सोनीपत-मुरथल रोड पर वाहन चालकों की डगर जल्द सुगम होगी, उन्हें सड़क पर गड्ढों व जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। खस्ताहाल मुरथल रोड के कुछ हिस्से को चुनावी प्रक्रिया से पहले सीमेंट से बनवाया गया था। इसके बाद चुनावी प्रक्रिया व ग्रैप लागू होने की वजह से काम रुक गया था। अब लोक निर्माण विभाग ने शेष बचे 20 फीसदी सड़क के हिस्से को ग्रैप हटने के बाद तारकोल-बजरी से बनवाने का निर्णय लिया है। सड़क पर मशीन से खोदाई का काम शुरू कर दिया है। विभाग की ओर से सोनीपत-मुरथल रोड पर करीब 8.17 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का निर्माण करवाया जाना है। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 से सोनीपत में प्रवेश करने के लिए मुरथल रोड मुख्य मार्ग है। इस मार्ग पर काफी समय से गड्ढे वाहन चालकों व राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बने हुए थे। हालांकि अधिकारी मुरथल रोड पर पैचवर्क करवाकर सड़क की स्थिति सुधारने का प्रयास करते आ रहे थे, लेकिन पैचवर्क थोड़े दिन बाद ही उखड़ जाते थे। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता था। खासकर बारिश के मौसम में मुरथल रोड पर कई जगह जलभराव की स्थिति बन जाती थी। इससे वाहन चालकों व राहगीरों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ती थी। अब विभाग ने शेष कार्य को जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
[ad_2]
VIDEO : सोनीपत-मुरथल रोड पर सुगम होगी डगर, तेजी से चल रहा निर्माण कार्य