[ad_1]
गांव मेहंदीपुर व मुरथल के ग्रामीणों ने फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि पर श्री श्याम मंदिर चुलकाना धाम तक भव्य निशान यात्रा निकाली। निशान यात्रा गांव मेहंदीपुर व मुरथल से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई चुलकाना धाम पहुंची। यात्रा में श्याम प्रेमियाें ने 400 से ज्यादा श्याम ध्वज उठाएं। श्रद्धालु निशान यात्रा में बाबा श्याम के जयकारे लगाते व भजन से श्याम नाम का गुणगान करते हुए चले। निशान यात्रा के दौरान मार्ग में विभिन्न झांकियों पर कलाकारों ने भजनों पर नृत्य कर श्याम नाम की महिमा का गुणगान किया। यात्रा का गन्नौर पहुंचने पर पुष्प वर्षा के साथ श्याम प्रेमियों ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया। इसके बाद निशान यात्रा ने चुलकाना धाम की ओर प्रस्थान किया। ग्रामीण नरेश कुमार, राजकुमार व प्रदीप कुमार ने बताया कि फाल्गुन माह में बाबा श्याम की सच्चे मन से पूजने वाले अपने हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है। श्याम बाबा कलयुग के भगवान हैं। बाबा खाटू श्याम हारे का सहारा कहलाते हैं। उन्हें भगवान श्रीकृष्ण से वरदान प्राप्त है, इसके चलते वह कलियुग में हर घर में पूजनीय हैं। यात्रा में श्रद्धालु बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए भजनों की धुन पर आगे बढ़े। चुलकाना धाम श्री श्याम मंदिर पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर श्याम संकीर्तन किया।
[ad_2]
VIDEO : सोनीपत के श्याम प्रेमियों ने चुलकाना धाम तक निकाली निशान यात्रा