[ad_1]
हिसार के कैमरी गांव में रविवार को सीनियर वर्ग की जिला स्तरीय सॉफ्टबाल प्रतियोगिता शुरू हुई । इस चैंपियनशिप में आठ लड़कों और चार लड़कियों की टीम दमखम दिखाने पहुंची। चैंपियनशिप हिसार सॉफ्टबॉल संगठन की ओर से करवाई गई। कोच चंद्रमोहन ने बताया कि लड़कियों के फाइनल मुकाबले के बाद भिवानी रोहिल्ला के टीम चैंपियन बनी हैं। वही कैमरी की टीम ने द्वितीय और मोडाखेड़ा की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार लड़कों में सेमी फाइनल मुकाबला मोडाखेड़ा बी और कैमरी एक की टीम के बीच खेला जाएगा। दूसरा कैमरी बी और जाट कॉलेज हिसार के टीम के बीच मुकाबला होगा।
[ad_2]
VIDEO : सॉफ्टबॉल में लड़कियों में भिवानी रोहिल्ला की टीम बनी चैंपियन