कस्बा स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय में मिशन बुनियाद यात्रा ठहराव की कार्यक्रम के तहत मंगलवार को खंड स्तरीय बुनियाद व सुपर-100 सेमिनार आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फोगाट ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। जिला विज्ञान विशेषज्ञ वीनू शर्मा ने बताया कि विज्ञान की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बुनियाद एवं सुपर-100 कार्यक्रम चलाए गए हैं। बुनियाद कार्यक्रम हरियाणा सरकार की ओर से वर्ष 2022 में शुरू किया गया। इसमें राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे आठवीं व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को विकल्प फाउंडेशन की प्रशिक्षित टीम ऑनलाइन कोचिंग दे रही है।
VIDEO : सेमिनार में विद्यार्थियों को दी बुनियाद और सुपर-100 परीक्षा की जानकारी