[ad_1]
सीबीएसई की 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शनिवार से आरंभ हो गई। परीक्षा के पहले दिन परीक्षार्थी उत्साह के साथ परीक्षा देने पहुंचे। शनिवार को 10वीं कक्षा का अंग्रेजी व 12वीं कक्षा की इंटरप्रोनशिप विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा को लेकर शहर में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सुबह दस बजे से लेकर दोपहर डेढ़ बजे तक परीक्षा हुई। स्कूल वर्दी में ही परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई और पेन के अलावा कोई सामान अंदर नहीं ले जाने दिया। मॉडल हांसी गेट स्थित केएम पब्लिक स्कूल में गठित परीक्षा केंद्र में बाहर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए। परीक्षार्थियों के अलावा किसी को प्रवेश नहीं मिला। बच्चों के साथ आए अभिभावक भी बाहर बैठकर बच्चों के आने का इंतजार करते दिखे।
[ad_2]
VIDEO : सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू, पहले दिन उत्साह के साथ पहुंचे परीक्षार्थी