[ad_1]
हिसार में सीएम फ्लाइंग स्कवॉयड तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने संयुक्त रूप से देसी घी की दुकानों पर छापा मारा। जिसमें शहर की दो दुकानों पर सैंपल भरे गए। देसी घी की इन दुकानों पर खराब गुणवत्ता वाले घी को मौके पर ही नष्ट कराया गया। टीम ने घी के सैंपल भी भरे हैं।
सीएम फ्लाइंग स्कवॉयड के सब इंस्पेक्टर साधुराम तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. पवन चहल की टीम वीरवार दोपहर करीब 12 बजे बाजार में पहुंची। टीम ने गांधी बुत से वाल्मीकि चौक के बीच बनी दो दुकानों में छापेमारी की। नीरज किराना स्टोर, गोयल घी भंडार पर सैंपल भरे । इसके बाद जांच की प्रक्रिया शुरु की।
करीब तीन से चार घंटे तक जांच की प्रक्रिया चली। इस दौरान करीब 60 किलोग्राम से अधिक घी को खराब गुणवत्ता के चलते नष्ट किया गया।
[ad_2]
VIDEO : सीएम फ्लाइंग स्क्वायड ने हिसार में देसी घी की दुकानों पर छापेमारी की