in

VIDEO : सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने भूना से दो युवकों को हथियारों सहित किया गिरफ्तार Haryana Circle News

VIDEO : सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने भूना से दो युवकों को हथियारों सहित किया गिरफ्तार  Haryana Circle News

[ad_1]


सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने भूना क्षेत्र से दो युवकों को भारी मात्रा में हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान सुशील कुमार उर्फ शीलू पुत्र बेदी व सन्नी पुत्र औमप्रकाश निवासी वार्ड नं. 11 भूना के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 7 नाजायज पिस्तौल व 20 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

सीआईए स्टाफ फतेहाबाद प्रभारी ने बताया कि सीआईए स्टाफ की टीम एएसआई राजकुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान भूना से गांव मोचीवाली की तरफ जा रही थी तो भूना से कुछ ही दूरी पर दो युवक पैदल आते दिखाई दिए। दोनों युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गए और एकदम मुडक़र कच्चे रास्ते पर चलने लगे।

शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम सुशील कुमार उर्फ शीलू पुत्र बेदी व सन्नी पुत्र औमप्रकाश निवासी वार्ड नं. 11 भूना बताया। दोनों ही युवक अपने संगठन के साथ मिलकर अवैध हथियारों के साथ जघन्य अपराधों को अंजाम देते हैं।

पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो सुशील की एक जेब से एक नाजायज पिस्तौल 30 बोर व 6 जिंदा कारतूस, दूसरी जेब से एक नाजायज पिस्तौल 30 बोर व 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए। सन्नी की तलाशी लेने पनर उसके पास से एक नाजायज पिस्तौल 30 बोर व 2 जिंदा कारतूस तथा उसके पिट्ठू बैग से 4 नाजायज पिस्तौल 315 बोर व 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए। इस तरह पुलिस ने इनसे कुल 7 नाजायज पिस्तौल व 20 जिंदा कारतूस बरामद कर इनके खिलाफ भूना थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

[ad_2]

Gurugram News: बायोमेट्रिक से लगेगी हाजिरी, लापरवाह अधिकारियों-कर्मचारी के पर कतरने की तैयारी  Latest Haryana News

Gurugram News: बायोमेट्रिक से लगेगी हाजिरी, लापरवाह अधिकारियों-कर्मचारी के पर कतरने की तैयारी Latest Haryana News

Hisar News: हिसार-तिरुपति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 4 को रहेगी रद्द  Latest Haryana News

Hisar News: हिसार-तिरुपति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 4 को रहेगी रद्द Latest Haryana News