[ad_1]
श्री श्याम परिवार ट्रस्ट रानियां रोड, सिरसा द्वारा खाटू श्याम धाम के 17वें स्थापना दिवस महोत्सव के उपलक्ष्य में वीरवार को भव्य नगर भ्रमण यात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा की शुरुआत नई अनाज मंडी (दुकान नंबर 83) से हुई, जहां श्रद्धालुओं ने रत्न जड़ित भव्य रथ को अपने हाथों से खींचकर बाबा का नगर भ्रमण करवाया।
शोभायात्रा के शुभारंभ पर मंदिर के पुजारी रामशरण गौतम, उमेश गर्ग और विजेंद्र ने ट्रस्ट के मुख्य सदस्य सुनील गुप्ता और संजीव गुप्ता के साथ मिलकर श्याम बाबा के रथ की विधिवत पूजा-अर्चना की। बाबा का भव्य श्रृंगार कलकत्ता से मंगवाए गए विशेष फूलों और ड्राई फ्रूट्स से किया गया।
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, पूरे शहर में गूंजे जयकारे
शोभायात्रा शहर के जनता भवन रोड, जगदेव सिंह चौक, सुभाष चौक, भगत सिंह चौक, भादरा बाजार, काठमंडी रोड, नोहरिया बाजार, घंटाघर चौक और रानियां बाजार से होते हुए रानियां रोड स्थित श्री खाटू श्याम धाम पहुंची। पूरे मार्ग में भक्तजन श्याम बाबा के जयकारे लगाते हुए श्रद्धा और भक्ति के रंग में डूबे नजर आए।
751 ध्वजाओं के साथ निकली भव्य यात्रा
मंदिर के प्रेस प्रवक्ता दिपेश गोयल ने बताया कि शोभायात्रा में 751 मुख्य निशान ध्वजा लहराते हुए श्रद्धालु विशेष आकर्षण का केंद्र बने रहे। रंग-बिरंगी गगनचुंबी ध्वजाएं श्रद्धालुओं की भक्ति का प्रतीक बनीं। शोभायात्रा में शहनाई वादन के साथ श्रद्धालु श्याम बाबा की भक्ति में झूमते नजर आए।
[ad_2]
VIDEO : सिरसा में श्रद्धालुओं ने रत्न जड़ित रथ खींचकर कराया श्री श्याम बाबा का नगर भ्रमण, धूमधाम से निकली शोभायात्रा