[ad_1]
डबवाली के गांव अलीकां में रविवार को दो किसानों की करीब साढ़े 3 एकड़ भूमि की गेहूं की फसल में जलकर राख हो गई। बिजली की तारों में हुई शॉर्ट सर्किट के कारण किसानों के खेतों में आग लगी। ऐसे में गुस्साएं किसानों ने गांव के बिजली घर का घेराव कर समाधान की मांग की है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग की लापरवाही से हादसे हो रहे है। जिससे किसानों को नुकसान नुकसान झेलना पड़ता है। रविवार को आलीकां शेरगढ़ रोड पर भक्त अर्जुन दास के डेरे के पीछे किसान महाबत सिंह पुत्र हाकम सिंह के करीब डेढ़ एकड़ व हरदेव सिंह पुत्र सतपाल सिंह के करीब 2 एकड़ खेतों में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। फायरबिग्रेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। किसानों के अनुसार विद्युत विभाग की खेतों के ऊपर से गुजरने वाली तारें ढीली है। इस तारों में शॉर्ट सर्किट होता है। प्रशासन से मांग है इन तारों को कसा जाए।
[ad_2]
VIDEO : सिरसा में शॉर्ट सर्किट से डबवाली के गांव अलीकां में गेहूं की फसल में लगी आग


