[ad_1]
रोड़ी स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में गद्दीनशीन श्री श्री 108 श्री यमुना मुनि महाराज के शिष्य सीताराम मुनि ने अपने गुरु की मूर्ति स्थापना के उपलक्ष में गांव रोड़ी व काहनेवाला में नगर परिक्रमा की। जोकि सुबह 10 बजे रोड़ी स्थित श्रीकृष्ण गौशाला से आरंभ हुई। जोकि रोड़ी के विभिन्न धार्मिक स्थलों, मुख्य मार्गों व चौपालों से गुजरी। इसमें सबसे पहले बैंड बाजा व ढोल नगाड़े बजाए गए।उनके पीछे गांव की महिलाएं गुणगान करते हुए नाचती जा रही थी। वहीं ट्रैक्टर ट्राली को फूलों से सजाया गया,जिसमें श्री श्री 108 यमुना मुनि महाराज की मूर्ति, उनके शिष्य सीताराम मुनि, पंडित विकास शर्मा व महंत बलदेव दास विराजमान रहे।
22 जनवरी 2021 को श्री श्री 108 यमुना मुनि महाराज ब्रह्मलीन हो गए थे, जिनकी चौथी वरसी 22 जनवरी 2024 को श्री कृष्ण गौशाला रोड़ी में बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। मूर्ति स्थापना 22 जनवरी को रोड़ी स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में मंत्रोच्चारण व पूरे विधि विधान के साथ की जाएगी। वहीं गौशाला में 16 जनवरी को आरंभ किए गए श्रीमद्भागवत कथा के पाठ का भोग भी 22 जनवरी बुधवार को डाला जाएगा।
[ad_2]
VIDEO : सिरसा में मूर्ति स्थापना को लेकर निकाली गई गांवों में परिक्रमा यात्रा