in

VIDEO : सिरसा में बरसी कार्यक्रम में 20 तोले सोना हुआ चोरी, मालकिन ने नौकरानी पर लगाया आरोप Latest Haryana News

VIDEO : सिरसा में बरसी कार्यक्रम में 20 तोले सोना हुआ चोरी, मालकिन ने नौकरानी पर लगाया आरोप Latest Haryana News

[ad_1]


डबवाली की गली ओबीसी वाली में स्थित दिवंगत रिटायर्ड बैंक अधिकारी प्रेम नाथ बंसल के घर से वीरवार को 20 तोले सोना चोरी हो गया। घर के लोगों ने अपनी नौकरानी बनारसी देवी पर सोना चोरी करने का आरोप गया। पुलिस ने नौकरानी से पूछताछ की और उसके घर पर जांच की। अभी तक मामले की जांच ही चल रही है कि नौकरानी नागरिक अस्पताल में भर्ती हो गई। वृद्धा नौकरानी बनारसी देवी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे थर्ड डिग्री दी है। ऐसे में मामला बढ़ गया और शहर थाने के बाहर महिला के परिजनों व समाज के लोगों ने धरना दे दिया।

जानकारी के अनुसार, प्रेम नाथ बंसल का 23 मार्च को निधन हो गया था। 3 अप्रैल को उनकी अंतिम क्रिया के लिए रिश्तेदार घर में एकत्रित हुए थें। इस बीच, जब उनकी पत्नी ने अलमारी खोली तो 20 तोले सोना गायब था। इसके बाद सभी परिजनों को बुलाकर बातचीत और सभी से अपने स्तर पर पूछताछ की। इसके बाद घटना की सूचना गौल चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी। मालकिन ममता ने कहा कि घर में बाहर का कोई व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता है। डेढ़ साल से घर पर काम करने वाले वृद्ध नौकरानी बनारसी देवी पर 20 तोले सोना चोरी करने का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी और सीसीटीवी खंगाले। वहीं, दोनों पक्षों को वीरवार देर शाम तक थाने में जांच के लिए बैठाए रखा। ममता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पहले आश्वस्त किया था कि आपका सोना मिल जाएगा। पूछताछ के बाद बोले कि आपका सोना नौकरानी के पास नहीं है। ममता ने कहा कि नौकरानी ने स्वयं अपनी गलती उनके सामने स्वीकारी थी इसके बाद कैसे पुलिस मना कर सकती है।

जहां पर शिकायतकर्ता जांच सही नहीं होने को लेकर विरोध जता रहे थे। वहीं, वृद्ध नौकरानी शुक्रवार सुबह नागरिक अस्पताल में भर्ती हो गई। नौकरानी के परिजन शहर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और पुलिस पर थर्ड डिग्री देने के आरोप लगाए। जिसके बाद से ही पुलिस थाने पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।
पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा किया है।

[ad_2]
VIDEO : सिरसा में बरसी कार्यक्रम में 20 तोले सोना हुआ चोरी, मालकिन ने नौकरानी पर लगाया आरोप

VIDEO : करनाल में हुडा कर्मचारी यूनियन की हड़ताल चौथे दिन भी जारी, वेतन न मिलने पर ठेकेदार के खिलाफ नाराजगी Latest Haryana News

VIDEO : करनाल में हुडा कर्मचारी यूनियन की हड़ताल चौथे दिन भी जारी, वेतन न मिलने पर ठेकेदार के खिलाफ नाराजगी Latest Haryana News

IPL 2025, KKR vs SRH: Praising the home bowlers, KKR vice-captain Venkatesh Iyer favours players adapting to different surfaces Today Sports News

IPL 2025, KKR vs SRH: Praising the home bowlers, KKR vice-captain Venkatesh Iyer favours players adapting to different surfaces Today Sports News