[ad_1]
शहर में 34 करोड़ रुपये मुख्य बाजारों में बिछाई जाने वाली बरसाती लाइन का कार्य शुक्रवार को शुरू हो गया। जिला नगर आयुक्त सुरेंद्र बैनीवाल ने स्वयं लाइन बिछाने का कार्य शुरू करवाया। इस दौरान नगर परिषद के अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। जिला नगर आयुक्त ने बताया कि लाइन बिछाने के कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। आवागमन प्रभावित न हो। इसलिए साथ की साथ मलबा उठाने के आदेश दिए गए थे। जिससे आमजन को परेशानी न हो। वहीं, यह कार्य मानसून से पहले पूर्ण करवाने का कार्य किया जाएगा। वहीं, जेई प्रवीण शर्मा ने बताया कि पानीपत एजेंसी को लाइन बिछाने का कार्य दिया गया है। ऑटो मार्केट और मुख्य बाजार में दो जगहों पर कार्य शुरू कर दिया गया है।
[ad_2]
VIDEO : सिरसा में बरसाती परियोजना का जिला नगर आयुक्त ने करवाया काम शुरू