सिरसा सीआईए की टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पांच चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इनमें तीन सिरसा और दो पंजाब के इलाकों से चोरी हुई थी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए स्पेशल स्टाफ के प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपों की पहचान आजाद सिंह पुत्र कालूराम निवासी सिद्धमुख जिला चुरु, राजस्थान के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पांच मोटरसाइकिल बरामद कर लिए गए हैं ।
उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से शहर सिरसा तथा सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें हो रही थी। इस घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने स्पेशल स्टाफ की एक टीम का गठन किया गया था।
स्पेशल स्टाफ प्रभारी ने बताया कि 26 जून 2024 को शहर के टाउन पार्क क्षेत्र से हुई मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जांच के दौरान आरोपी आजाद सिंह निवासी सिद्धमुख, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी आजाद की निशान देही पर चोरीशुदा चार और मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं। स्पेशल स्टाफ प्रभारी ने बताया कि करीब 10 दिन पूर्व मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी आजाद के एक साथी राकेश उर्फ सुमित पुत्र रामजीलाल निवासी भूकरका, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी आजाद सिंह से पूछताछ की जा रही है।
VIDEO : सिरसा में चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाला व्यक्ति काबू, पांच बाइक बरामद