in

VIDEO : सिरसा में कर्मचारी के बेटे ने दुकानदार पर किया चाकू से हमला, सड़क पर जाम लगाकर जताया रोष Latest Haryana News

VIDEO : सिरसा में कर्मचारी के बेटे ने दुकानदार पर किया चाकू से हमला, सड़क पर जाम लगाकर जताया रोष Latest Haryana News

[ad_1]


शहर के मुख्य बाजार स्थित लवली मिष्ठान भंडार पर मंगलवार सुबह एक युवक द्वारा दुकानदार पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया। घटना के बाद गुस्साए दुकानदारों ने सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और दोषी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने दुकानदारों को समझाकर मामला शांत कराया और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद सड़क जाम को खुलवाया गया।

दुकानदार बाबूलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह नगरपालिका की एक महिला कर्मचारी सड़क पर झाड़ू लगा रही थी। इस दौरान धूल उड़ने से दुकान के अंदर रखे खाने-पीने के सामान पर असर पड़ रहा था। बाबूलाल के बेटे ने महिला कर्मचारी से निवेदन किया कि वह कुछ देर के लिए झाड़ू लगाना बंद कर दें ताकि वह सड़क पर पानी का छिड़काव कर सके और धूल न उड़े।

हालांकि, महिला कर्मचारी ने उसकी बात नहीं मानी और झाड़ू लगाती रही। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद महिला कर्मचारी ने अपने बेटे को फोन कर मौके पर बुला लिया।

कुछ देर बाद महिला कर्मचारी का बेटा मौके पर पहुंचा और गुस्से में दुकानदार से बहस करने लगा। देखते ही देखते युवक ने दुकानदार पर चाकू से हमला करने का प्रयास किया और दुकान के शीशे तोड़ दिए। आसपास के दुकानदारों ने जब यह देखा तो वह तुरंत इकट्ठे हो गए। भीड़ को आता देख युवक मौके से फरार हो गया।

इस घटना से नाराज दुकानदारों ने तुरंत सड़क पर जाम लगा दिया और आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नाराज दुकानदारों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद दुकानदारों ने जाम खोल दिया और बाजार में स्थिति सामान्य हुई।

दुकानदार बाबूलाल का कहना है कि जिस तरह से युवक ने उनकी दुकान पर चाकू से हमला करने का प्रयास किया और तोड़फोड़ की, वह बेहद निंदनीय है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपी युवक के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो।

इस संबंध में थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवक की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]
VIDEO : सिरसा में कर्मचारी के बेटे ने दुकानदार पर किया चाकू से हमला, सड़क पर जाम लगाकर जताया रोष

Karnal News: नकल रोकने के लिए सख्ती, खंगाले कमरे और बरामदे Latest Haryana News

Karnal News: नकल रोकने के लिए सख्ती, खंगाले कमरे और बरामदे Latest Haryana News

सोशल मीडिया खातों पर लगाएं मजबूत पासवर्ड : चंदेश्वर Latest Haryana News

सोशल मीडिया खातों पर लगाएं मजबूत पासवर्ड : चंदेश्वर Latest Haryana News