[ad_1]
रिटायर्ड कॉलेज प्रिंसिपल्स टीचर्स फेडरेशन हरियाणा द्वारा डीएवी पीजी कॉलेज करनाल में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष माननीय हरविंद्र कल्याण एवं शिक्षा मंत्री माननीय महिपाल ढांडा का अभिनंदन किया गया। इन्द्री से विधायक रामकुमार कश्यप, करनाल विधायक जगमोहन आनंद तथा असंध से विधायक श्री योगेन्द्र राणा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि माननीय हरविंद्र कल्याण ने अपने संबोधन में हरियाणा के एडेड कॉलेजों के शिक्षकों के हायर एजुकेशन में योगदान की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और उन्होंने समारोह में उपस्थित फेडरेशन के सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि वे उनकी सभी समस्याओं का समाधान करवाने का पूरा प्रयास करेंगे। इस अवसर पर फेडरेशन के पदाधिकारियों ने माननीय विधानसभा अध्यक्ष एवं माननीय शिक्षा मंत्री को आश्वस्त किया कि हम सब हरियाणा के विकास में अपना पूरा योगदान देते रहेंगे l
[ad_2]
VIDEO : समाज में गुरुओं का स्थान सबसे ऊपर- विस अध्यक्ष अरविंद कल्याण