[ad_1]
गांव कादमा निवासी एक रेहड़ी संचालक ने एक व्यक्ति पर रेहड़ी में आग लगाने का आरोप लगाया। इसमें पीड़ित की रेहड़ी जल गई जबकि पास रखे अन्य दुकानदार के खाली क्रेट जल गए। अब पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में मोहित ने बताया कि वह कादमा में ही सब्जी व फलों की रेहड़ी लगाता है। 10 दिसंबर की रात 11 बजे एक व्यक्ति उसके पास आया और रेहड़ी में आग लगा दी। इसमें बड़ेसरा निवासी सुनील की खाली क्रेट रखी हुई थी। इनमें भी आग लग गई और सभी 45 क्रेट जलकर राख बन गई। दुकानदारों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी। बाद में चौकीदार ने भी आरोपी को भागते हुए देखा। इसके बाद उन्होंने डायल 112 को जानकारी दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा। अब पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर क्षतिपूर्ति कराने और आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है।
[ad_2]
VIDEO : सड़क किनारे खड़ी रेहड़ी में लगाई आग, 45 क्रेट जलकर बने राख