[ad_1]
निपुण हरियाणा के क्षेत्र में नई तकनीकों और नवाचारों को समझने के उद्देश्य से हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना की ओर से आयोजित शैक्षणिक भ्रमण कर अंतर्गत चरखी दादरी के अध्यापकों ने वाराणसी, उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों का 11 से 14 दिसंबर तक शैक्षिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का आयोजन लेंगवेज लर्निंग फाउंडेशन (एलएलएफ) की ओर से किया गया। इसमें प्रत्येक जिले से 4 जेबीटी और मेन्टर्स ने भाग लिया। एफएलएन के जिला समन्वयक संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भ्रमण का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्राथमिक स्तर पर बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान (एफएलएन) को मजबूत करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को समझना था। एफएलएन कार्यक्रम, जिसका उद्देश्य कक्षा 3 तक के बच्चों को पढ़ने, लिखने और बुनियादी गणित की समझ विकसित करना है, इस समय प्राथमिक शिक्षा का एक महत्वपूर्ण पहलू है।
[ad_2]
VIDEO : शिक्षकों ने वाराणसी शैक्षिक भ्रमण के जानी एफएलएन की कार्यप्रणाली